बाराबंकी:जिले केजैदपुर थाना क्षेत्र के गांव अजपुरा में भाई ने अपने सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दरअसल यहां के रहने वाले गजोधर ने अपनी पुश्तैनी जमीन अपने बेटे तेजभान और उसके लड़कों के नाम वसीयत कर दी थी. इसी बात को लेकर उसका दूसरा पुत्र ज्योति प्रकाश पिता गजोधर और भाई तेजभान से रंजिश रखता था.
बुधवार को इसी रंजिश को लेकर ज्योति प्रकाश ने शौच से लौट रहे तेजभान को लाठी डंडों से जमकर पीटा. इस दौरान पिता और तेजभान के पुत्र ने रोकने की कोशिश की तो उनको भी पीटा. पीटते हुए हमलावर तेजभान को अपने घर पर खींच ले गया और वहां पीटकर उसे मरणासन्न कर दिया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों के विरोध को देखते हुए आरोपी ज्योति प्रकाश मौके से फरार हो गया.