उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने एक पुत्र के नाम की वसीयत, दूसरे पुत्र ने भाई की ले ली जान

बाराबंकी में 16 जनवरी को जमीन विवाद में एक भाई ने अपने सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी भाई समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
जमीन विवाद में भाई ने सगे भाई की पीट-पीट कर की हत्या.

By

Published : Jan 16, 2020, 6:57 PM IST

बाराबंकी:जिले केजैदपुर थाना क्षेत्र के गांव अजपुरा में भाई ने अपने सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दरअसल यहां के रहने वाले गजोधर ने अपनी पुश्तैनी जमीन अपने बेटे तेजभान और उसके लड़कों के नाम वसीयत कर दी थी. इसी बात को लेकर उसका दूसरा पुत्र ज्योति प्रकाश पिता गजोधर और भाई तेजभान से रंजिश रखता था.

जमीन विवाद में भाई ने सगे भाई की पीट-पीट कर की हत्या.

बुधवार को इसी रंजिश को लेकर ज्योति प्रकाश ने शौच से लौट रहे तेजभान को लाठी डंडों से जमकर पीटा. इस दौरान पिता और तेजभान के पुत्र ने रोकने की कोशिश की तो उनको भी पीटा. पीटते हुए हमलावर तेजभान को अपने घर पर खींच ले गया और वहां पीटकर उसे मरणासन्न कर दिया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों के विरोध को देखते हुए आरोपी ज्योति प्रकाश मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया सीएचसी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. यहां हालत गम्भीर देख घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया. यहां इलाज के दौरान तेजभान की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक तेजभान की पत्नी की तहरीर पर ज्योति प्रकाश समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.

इसे भी पढे़ं:-उन्नाव: जिला कारागार में कैदी निभाएंगे रेडियो जॉकी का किरदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details