बाराबंकीः गत दिनों मंदबुद्धि दलित युवती की निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है. खुलास में मामला ऑनर किलिंग का निकला. सगे मां-बाप और भाई ने मिलकर ही अपने हाथों से युवती की हत्या की थी. यही नहीं आरोपी परिजनों ने इस वारदात को दुष्कर्म के बाद हत्या का रंग भी दे डाला. इस वारदात की गूंज राजधानी तक पहुंची थी. आईजी और एडीजी ने घटनास्थल का मुआयना किया था. पिछले एक हफ्ते से पुलिस हत्याकांड को लेकर परेशान थी लेकिन मृतका के पैर में लगे गोबर ने वारदात का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने युवती के मां, बाप और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
17 जनवरी को बरामद हुआ था शव
बीती 17 जनवरी को जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के निकट एक दलित युवती का शव बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के रूप में हुई थी. शव को देखकर आशंका जताई गई कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है. शव गांव के किनारे एक सरसों के खेत मे पाया गया था. उससे थोड़ी दूरी पर चप्पल और एक डब्बा मिला था. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें बना दी गईं.
भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
मृतका युवती मंदबुद्धि और दिव्यांग थी. उसके भाई और मां-बाप ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था. युवती के भाई की तहरीर पर दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. भाई के मुताबिक युवती 17 जनवरी को सुबह घर से शौच के लिए निकली थी. बाद में उसकी खोज खबर शुरू की गई तो शाम को उसका शव बरामद हुआ था.
राजधानी तक मच था हड़कम्प
दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की खबर पर राजधानी तक हड़कम्प मच गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग शुरू कर दी थी. आईजी और फिर एडीजी ने भी मौका मुआयना कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे.
खुलासे में लगी थी पांच टीमें
लगातार पांच टीमें गांव में कैम्प कर इस घटना के खुलासे में लगी थी. डिजिटल डेटा और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर पड़ताल की जा रही थी. तकरीबन 50 लोगों से पूछताछ की गई लेकिन नतीजा कुछ न निकला. दोबारा फिर से सीन रीक्रिएट किया गया लेकिन जब युवती के पैरों पर लगे गोबर पर गौर किया तो हत्या का राजफाश हो गया.