उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला देकर विवाद को किया खत्म: रजा मुराद - bollywood actor raza murad

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला देकर विवाद को किया हमेशा के लिए खत्म कर दिया है.

etv bharat
बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद से खास बातचीत

By

Published : Dec 2, 2019, 11:33 AM IST

बाराबंकी: 250 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि बाराबंकी में लोग कवियों और शायरों की कद्र करते हैं. यह धरती देवा और महादेवा की साझी विरासत की पहचान है. साथ ही उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर पर फैसला देकर दंगा और विवाद की सोच फैलाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया.

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद.

रजा मुराद ने कहा कि भारत के लोगों ने दंगा फैलाने वाले लोगों की सोच को नकार दिया है और कहीं भी किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई. इसलिए मैं देश के सभी नागरिकों को धन्यवाद देता हूं. फिल्मों के अपने डायलॉग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि कुछ डायलॉग जो एक लाइन के होते हैं वह ज्यादा प्रभावशाली होते हैं.

बाराबंकी की धरती में दिखाई देती है साझी विरासत की पहचान
बॉलीवुड में खलनायक का किरदार निभाने वाले, बुलंद आवाज के मालिक रजा मुराद ने बातचीत में अपने दिल की बात कही, जिसमें उन्होंने कहा कि वह न केवल बाराबंकी दोबारा आए हुए हैं, बल्कि तिबारा भी आना चाहते हैं. यहां की धरती और यहां की मिट्टी में वह खुश्बू है, जिसमें साझी विरासत की पहचान दिखाई देती है, इसमें गंगा जमुनी तहजीब घुली मिली है.

अपने फिल्म के डायलॉग भी सुनाएं रजा मुराद
उन्होंने अपने फिल्म के डायलॉग भी सुनाएं. साथ ही साथ कहा कि जिस प्रकार से यहां कवियों और शायरों की तकरीरों पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उसे जी रहे हैं. इससे मंच पर खड़े कलाकार को ऊर्जा मिलती है. अगर कलाकारों का कद्रदान ही नहीं होगा, तो फिर कलाकार हतोत्साहित हो जाता है, लेकिन जैसा यहां हो रहा है इससे कलाकारों को एक नई उड़ान मिलती है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: एसएसपी ने अलीगंज थाने का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details