बाराबंकी:जिले के रामनगर के महादेवा चौकी के पास भागू शाह के तालाब में 5 अगस्त को एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला. शव मिलने के हाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर महादेवा चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा और थानाध्यक्ष संजय मौर्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया. पुलिस द्वारा शव को तालाब से निकलवाया गया. शव की शिनाख्त शेरू निवासी गोबराहा के रूप में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रक्षाबंधन के दिन से गायब था युवक, 3 दिनों बाद तालाब में मिला शव - बाराबंकी खबर
यूपी के बाराबंकी में रक्षाबंधन के दिन से गायब एक व्यक्ति का शव तालाब से बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक रक्षाबंधन के दिन मिठाई लेने जाने की बात कहकर गया था.
दरअसल बुधवार को जब लोग सुबह शौच के लिए गए थे, उस समय दुर्गंध आने पर लोगों ने देखा तो तालाब में एक शव उतराता हुआ नजर आया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर महादेवा चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा और थानाध्यक्ष संजय मौर्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को तालाब से निकलवाया.
मौके पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक शेरू रक्षाबंधन के दिन घर से मीठा लेने जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन उसके बाद लौट कर घर वापस नहीं आया. काफी देर घर वापस न आने से घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से पता लगाना शुरु किया, लेकिन पता नहीं चल सका.