उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: दो दिन से लापता किशोर का शव पेड़ से लटकता मिला - बाराबंकी ताजा खबर

यूपी के बाराबंकी में दो दिन पहले बकरियां चराने गया एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. वहीं गुरुवार को उसका शव एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो दिन से लापता किशोर का शव पेड़ से लटकता मिला
दो दिन से लापता किशोर का शव पेड़ से लटकता मिला

By

Published : Sep 11, 2020, 4:50 AM IST

बाराबंकी: जिले में दो दिन पहले बकरियां चराने गया एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. गुरुवार को उसका शव एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सतरिख थाना क्षेत्र के गांव कालोनी मजरे बाबा का पुरवा सेठमऊ में गुरुवार को शौच को गए कुछ ग्रामीणों ने आम के पेड़ से एक किशोर का शव लटकता देखा. इस सूचना पर हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई. किशोर की शिनाख्त गांव के बराती के पुत्र छोटू के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर उसे कब्जे में ले लिया. बेटे का शव लटका पाए जाने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

  • जिले में दो दिन से लापता किशोर का शव पेड़ से लटकता मिला है.
  • दो दिन पहले बकरियां चराने गया किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था.

परिजनों ने बताया कि 16 वर्षीय छोटू मंगलवार को बकरियां चराने गया था. शाम को बकरियां तो लौट आई, लेकिन छोटू नहीं लौटा. इस पर परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने उसकी खोजखबर शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग तक न मिला. बुधवार को परिजनों ने सारी रिश्तेदारियों में उसकी खोज की, लेकिन कहीं कोई पता न चला. घरवाले अभी किसी अनहोनी से घबरा ही रहे थे कि गुरुवार को जब छोटू के शव की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

बदहवास परिजन शव की तरफ दौड़ पड़े. उन्होंने बताया कि छोटू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी न ही किसी बात को लेकर उसने घर में कुछ बताया था. हालांकि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है, फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details