बाराबंकी: जिले में दो दिन पहले बकरियां चराने गया एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. गुरुवार को उसका शव एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सतरिख थाना क्षेत्र के गांव कालोनी मजरे बाबा का पुरवा सेठमऊ में गुरुवार को शौच को गए कुछ ग्रामीणों ने आम के पेड़ से एक किशोर का शव लटकता देखा. इस सूचना पर हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई. किशोर की शिनाख्त गांव के बराती के पुत्र छोटू के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर उसे कब्जे में ले लिया. बेटे का शव लटका पाए जाने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
- जिले में दो दिन से लापता किशोर का शव पेड़ से लटकता मिला है.
- दो दिन पहले बकरियां चराने गया किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था.