उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में रक्तदान के साथ शुरू हुआ 'सेवा सप्ताह' - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सोमवार को सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई. इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के 30 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

barabanki news
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

By

Published : Sep 15, 2020, 11:56 AM IST

बाराबंकी:जिले में एक सप्ताह तक मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को लेकर सोमवार को सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई. इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के 30 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए पार्टी की अलग-अलग विंग को अलग अलग काम सौंपे गए हैं.

भाजयुमो को रक्तदान की जिम्मेदारी दी गई है. तकरीबन दो सौ कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करने की हामी भरी है, जिसमें से पहले दिन 30 कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए भाजपाइयों ने कमर कस ली है. इसे सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. सोमवार 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलने वाले इस सेवा सप्ताह कार्यक्रम में जिले भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत स्वच्छता कार्यक्रम, फल वितरण, मरीजों की देखभाल और रक्तदान जैसे अलग-अलग कार्यक्रम होने हैं.

सोमवार से रक्तदान के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. रक्तदान के लिए करीब दो सौ कार्यकर्ता पहुंच गए थे, लेकिन कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सतर्कता के चलते महज 30 कार्यकर्ताओं का ही रक्तदान कराया गया. ये क्रम लगातार चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details