उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: अनुच्छेद 370 खत्म होने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन - बाराबंकी समाचार

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 (ए) खत्म होने पर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ काफी कार्यकर्ता मौजूद थे.

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता.

By

Published : Aug 11, 2019, 9:13 AM IST

बाराबंकी: फतेहपुर तहसील क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और 35 (ए) के खत्म होने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजापा पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

मीडिया से बातचीत करते सांसद उपेंद्र सिंह रावत.
पढ़ें:- बाराबंकी: पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का एसपी ने किया उद्घाटन

अनुच्छेद 370 और 35 (ए) का स्वाहा समारोह-

  • सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने देश की जनता से अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने का जो वादा किया था, उसे करके दिखाया है.
  • सांसद ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अन्य देशों को दिखा दिया है कि भारत अपने फैसले खुद लेने में सक्षम है.
  • सांसद ने कहा कि ऐसा निर्णय लेने की क्षमता सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है.
  • अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन समारोह के दौरान व्यक्त किया गया.
  • इससे पहले पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कई रियासतों को भारत में मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया था.
  • इस बार गुजरात के ही रहने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाकर भारत के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details