बाराबंकी:जिले के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद नारायण पांडेय का कहना है कि भाजपा का बूथ प्रबंधन उसकी जीत का आधार बनेगा. भाजपा न केवल जैदपुर बल्कि सभी उपचुनाव की सीटें जीतेगी.
उन्होंने बताया कि खेती किसानी के चलते सुबह मतदान धीमा रहा लेकिन शाम तक मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि सुबह से ही हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि शाम तक कोई भी मतदाता वोट करने से वंचित न रहे.
बातचीत करते भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष. इसे भी पढ़ें-उपचुनाव: जलालपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी
भाजपाप्रदेश उपाध्यक्ष को है जीत का पूरा भरोसा
जैदपुर विधानसभा के लिए पिछले एक महीने से जिम्मेदारी संभाले प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद नारायण पांडेय को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. इस चुनाव को पार्टी बड़ी ही गम्भीरत से ले रही है. उन्होंने बताया कि जिस तराके से सूचनाएं मिल रही हैं, भाजपा को बूथ प्रवासी कांसेप्ट का लाभ भी मिल रहा है. बूथ प्रबंधन ही पार्टी की जीत का आधार बनेगा. ये सीट भाजपा की थी लिहाजा उसे हर कीमत पर बचाने की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष को दी गई थी.