उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मीडिया के सवालों से बचते नजर आए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा, बोले हर-हर महादेव - Arvind Kumar Sharma Barabanki visit

नौकरशाह से नेता बने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा शनिवार को बाराबंकी जिले में पार्टी के चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रामनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित लोधेश्वर महादेव धाम में भगनाव शिव की पूजा अर्चाना की, इसके साथ ही उन्होंने पारिजात वृक्ष के भी किए दर्शन किए.

लोधेश्वर महादेव की पूजा करते अरविंद कुमार शर्मा
लोधेश्वर महादेव की पूजा करते अरविंद कुमार शर्मा

By

Published : Sep 26, 2021, 4:05 AM IST

बाराबंकी : बीजेपी के चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने शनिवार जिले की रामनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित लोधेश्वर महादेव धाम में भगनाव शिव की पूजा अर्चाना की, इसके साथ ही उन्होंने पारिजात वृक्ष के भी किए दर्शन किए. इस दौरान पूर्व विधायक अमरीश कुमार शुक्ल भी पूरे लाव लश्कर के साथ बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा के साथ मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने यहां भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर उनका जलाभिषेक किया और पूजा-पाठ की.


मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा का पत्रकारों से सामना हुआ तो मीडिया के सवालों का उत्तर देने से बचते नजर आए. पत्रकारों के सवाले के जवाब में वे हर-हर महादेव का जयकारे लगाते हुए अपने साथियों के साथ हुए लोधेश्वर महादेव धाम से रवाना हो गए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अरविंद कुमार शर्मा से कहा कि सीएम बनने के बाद धाम में दर्शन करने जरूर आइएगा.

पुजारियों ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा को भेंट की लोधेश्वर महादेव की फोटो

इसे भी पढ़ें :बीजेपी का किसान सम्मेलन आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया जाएगा सम्मानित

आपको बता दें कि नौकरशाह से नेता बने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी करीब माना जाता है. वे गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी थे, कहा जाता है कि पीएम मोदी के कहने पर समय से पहले वीआरएस लेकर राजनीति में चले आए और बीजेपी में शामिल हो गए. अरविंद कुमार शर्मा के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश से एमएलसी बनाया. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उन्हें वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई. जिसे उन्होंने काफी अच्छी तरह से निभाया. कोविड के दूसरी लहर से निपटने में उनके वाराणसी मॉडल की खूब चर्चाएं हुई. इसके बाद कभी उन्हें मंत्री, कभी मुख्यमंत्री तो कभी उप-मुख्यमंत्री और कभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में चलती रहीं. इसके साथ ही उनके और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच खींचतान और आपसी मनमोटाव की खबरें मीडिया में खूब सुर्खियां बनीं. हालांकि इन सबके बाद उन्हें बीजेपी का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया.

इसे भी पढ़ें : BJP MP संगमलाल गुप्ता से मारपीट का मामला : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' सहित 27 नामजद और 50 अज्ञात पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details