बाराबंकीःजिले के रामसनेहीघाट तहसील में आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने तहसील प्रांगण में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने तहसील प्रांगण में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
जीत का किया दावा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. उसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत बेकार नहीं जाएगी. हमें निश्चित ही सफलता मिलेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण आज भाजपा तहसील प्रांगण में किया. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला.
देश के सम्मान के लिए काम कर रहे प्रधानमंत्री
सरदार पटेल का जीवन और उनका संघर्ष उनकी तपस्या और किसान आंदोलन को आज पूरा देश देख रहा है. देश सुरक्षित हाथों में है और उनके बताए हुए मार्ग पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, चाहे धारा 370 हो या 35a हो, तीन तलाक हो ये सब हमारे देश के प्रधानमंत्री देश के सम्मान में कर रहे हैं. इस राष्ट्र का सम्मान कैसे बढ़ेगा, राम मंदिर का निर्माण कैसे होगा, किसान का सम्मान कैसे बढ़ेगा, गांव-गरीब किसान खुशहाल कैसे होगा, इसके लिए वे लगातार काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री पर नहीं है कोई दाग
गरीब, महिलाओं और दलितों का विकास देश के प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं । स्वतंत्र देव सिंह ने कहा भाजपा तपस्वियों की पार्टी है. देश के गौरव अटल बिहारी बाजपेई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई भी दाग नहीं लगा सकता. वे इस राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं। कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री का परिवार किसी भी सरकारी गाड़ी का प्रयोग नहीं करता है।
ट्राई साइकिल वितरित कीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल वितरित की. कार्यक्रम में बाराबंकी के सांसद उपेंद्र रावत हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा जिले के भाजपा अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तवसहभागिता निभाई। तहसील प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की स्थापना के लिए तेजतर्रार आईएएस अधिकारी एसडीएम रामसनेहीघाट दिव्यांशु पटेल के सहयोग से ही संभव हो सका।