उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिवंगत विधायक को दी श्रद्धांजलि - पूर्व विधायक रामनरेश रावत

भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President Bhupendra Singh Choudhary) बनने के बाद पहली बार बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व विधायक रामनरेश रावत के आवास (Ramnaresh Rawat residence barabanki) पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

Etv Bharat
श्रद्धांजलि देते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

By

Published : Sep 9, 2022, 8:56 PM IST

बाराबंकी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Choudhary) प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीते दिनों दिवंगत हुए पूर्व विधायक रामनरेश रावत के आवास (Ramnaresh Rawat residence barabanki) पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. प्रदेश अध्यक्ष ने दिवंगत नेता रामनरेश रावत के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पार्टी हर समय उनके साथ खड़ी है.

बाराबंकी के दौलतपुर गांव निवासी रामनरेश रावत भाजपा के वरिष्ठ नेता थे. रामनरेश रावत भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे. उसके बाद वे एमएलसी भी बनाए गए. वर्ष 2017 में वे रायबरेली जिले के बछरावां से भाजपा विधायक बने. वर्ष 2022 में बछरावां सीट भाजपा गठबंधन के अपना दल के खाते में चली गई. लिहाजा उन्हें टिकट नही मिल सका.

रामनरेश रावत बीते काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बीती 3 सितम्बर को दिल्ली में इनका देहावसान हो गया था. रामनरेश रावत परिवार के साथ बाराबंकी शहर के आवास विकास कालोनी में रहते थे. पार्टी में उनके योगदान को देखते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी थी. उसके बाद जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य भी आवास पहुंचे थे और शोक व्यक्त करते हुए परिवार को हिम्मत थी.

यह भी पढ़ें:यूपी में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का शानदार स्वागत, देखिए ये तस्वीरें

वहीं, शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भी आवास पहुंचे और उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.इस दौरान उनके साथ एमएलसी विजय बहादुर पाठक,अवध क्षेत्र प्रभारी अमर पाल मौर्य,प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत और क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी समेत जिले के तमाम नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:यूपी BJP अवध क्षेत्र की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिया 90 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details