बाराबंकी में भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बाराबंकीःप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को जिले में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. चौधरी ने कहा 'समाजवादी पार्टी पूरी तरह कन्फ्यूज्ड है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों भाई-बहन तो पिक्चर से ही गायब हैं. जनता पूरी तरह भाजपा के साथ है.' इस दौरान उन्होंने सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
दरअसल, ओमप्रकाश राजभर के यहां कुछ दिनों पहले आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के शामिल होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. इस दौरान सुभासपा का भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई थी. गुरुवार को इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'ओमप्रकाश राजभर हमारे पुराने साथी हैं. हमारे साथ गठबंधन में चुनाव लड़े थे. वैवाहिक कार्यक्रम में हमारा जाना हुआ था. लेकिन गठबंधन जैसी कोई बात नही है.'
चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि 'पार्टी का स्टैंड क्लियर है, जो भी भारतीय जनता पार्टी के विचारों से सहमत है, नरेंद्र मोदी के साथ काम करना चाहता है, उनके नेतृत्व में काम करना चाहता है, ऐसे लोगों का स्वागत हैं'. वहीं, समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव के किसी भी बात को लेकर कोई स्टैंड क्लियर नही है. उनकी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने धार्मिक ग्रंथों, धर्मगुरुओं, नए संसद भवन के उद्घाटन के बारे में जिस प्रकार से प्रश्न खड़े किए हैं, ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी कन्फ्यूज्ड है. इन सारे प्रश्नों के उत्तर अखिलेश यादव को देने पड़ेंगे'.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कोई स्थिति नही है. अभी राहुल गांधी इंतजार में हैं कि किसके साथ गठबन्धन बनाए. भाई बहन-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कहीं दिखाई भी नहीं देते, दोनों पिक्चर से ही गायब हैं'.
ये भी पढ़ेंःसीएम योगी ने राम पथ निर्माण का किया निरीक्षण, संतों से भी की मुलाकात