बाराबंकीः जिले में फतेहपुर तहसील के नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया. इस दौरान नड्डा ने पूर्व की एसपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में आतंकवादियों और आतताइयों को बचाने का काम किया जाता है. जबकि बीजेपी सरकार राष्ट्रवादी है और सभी पार्टियां परिवारवादी हैं.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में 200 दंगे हुए थे. योगी सरकार के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ है और विकास को गति मिली है. इसके साथ ही कोरोना से आम जनता का बचाव किया गया है, उन्होंने कहा कि मैं भाजपा प्रत्याशी सकेन्द्र प्रताप वर्मा के समर्थन में आपसे वोट मांगने के लिए आया हूं. सपा कांग्रेस परिवार वादी पार्टियां हैं. योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार से पूरे राष्ट्र का विकास संभव है. अखिलेश की सरकार में गोरखपुर और रामपुर में हुई आतंकवादी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सीआरपीएफ कैंप पर गोली चलाने वाले आतंकवादियों पर से मुकदमा हटाने का काम किया था. इसके बाद माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अखिलेश सरकार के इस निर्णय को कानून के खिलाफ करार दिया था और दोनों मामलों में ट्रायल चलाया और आरोपियों को सजा हुई थी.