बाराबंकी: फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद लल्लू सिंह ने तराई क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों को आवास के लिए पट्टे की जमीन का पत्र सौंपा और बताया कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर जल्द काम शुरू होगा, क्योंकि इस कार्य का शिलान्यास परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था.
बाढ़ पीड़ित लोगों को आवास के लिए पट्टे की जमीन का पत्र सौंपते सांसद. भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि भाजपा जिस कार्य का शिलान्यास करती है, उसे जरूर पूरा करती हैं. साथ ही कहा कि तकनीकी कमियों की वजह से कुछ परियोजनाएं रोक दी गई थी. करीब 50000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण रोका गया था, जिस पर जल्द ही काम शुरू होगा और इस 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर भी काम शुरू होने वाला है. सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने जनता को लॉलीपॉप दिया है, जिसके चलते बहुत जल्द दिल्ली की जनता केजरीवाल को गाली भी देगी.
इसे भी पढ़ें:-फिरोजाबाद: बस और ट्रक की आपस में टक्कर, 14 लोगों की मौत
मोदी जी की लोकप्रियता में कहीं कोई कमी नहीं आई है. चाहे राज्यों में हुए चुनाव का आप सर्वे करा लीजिये, उनमें कुछ लोकल कमियां थीं इसीलिए वहां चुनाव हारे हैं. भविष्य में उन्हें भी सुधारा जाएगा.
लल्लू सिंह, भाजपा सांसद