बाराबंकी: अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह शनिवार को जिला योजना बैठक में शामिल होने बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. लल्लू सिंह बोले कि वह बचपन से ही मंदिर का निर्माण होते देखना चाहते थे और आज वो समय आ गया है.
बचपन से चाहता था अयोध्या में बने मंदिर, अब सपना हुआ पूरा: लल्लू सिंह - बचपन से चाहता था अयोध्या में बने मंदिर
अयोध्या से भाजपा सासंद लल्लू सिंह शनिवार को बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह बचपन से ही मंदिर का निर्माण होते देखना चाहते थे.
हर काम अपने समय पर होता है
ईटीवी भारत से खास बातचीत में लल्लू सिंह ने कहा कि वह बचपन से ही अयोध्या में रहकर राम मंदिर का निर्माण होते देखना चाहते थे, लेकिन हर चीज अपने समय पर ही होती है. जब समय आया तो यह भी हो गया.
जल्द शुरु होगी मंदिर निर्माण की प्रक्रिया
लल्लू सिंह ने कहा अयोध्या मामले पर अब माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ट्रस्ट के माध्यम से मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरु होगी और भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. वहीं उन्होंने ओवैसी जैसे लोगों की बात को गंभीरता से न लेने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी मामले में परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटाया गया