बाराबंकीः यूपी में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी प्रत्याशियों की घोषणा भले ही न की हो लेकिन टिकट को लेकर सियासत तेज हो गई है. लोग अपने-अपने हिसाब से कायदा कानून तय करने लगे हैं. बाराबंकी में हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत के तो अपने ही नियम हैं. उनका कहना है कि जिसने भी पार्टी से टिकट मांगा और टिकट न मिलने पर विरोध किया, तो उस पर बुलडोजर चलेगा. विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
निकाय चुनाव का आरक्षण जारी होते ही टिकट के दावेदार नेताओं की चौखट की परिक्रमा करने में लग गए हैं. हालांकि अभी किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. यही वजह है कि लोग टिकट पाने की दौड़ में लग गए हैं. एक-एक टिकट के लिए कई कई दावेदार हैं.