उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विनय कटियार ने कहा, किसान नहीं कांग्रेस के लोग कर रहे आंदोलन - भाजपा नेता विनय कटियार

बाराबंकी जिले में भाजपा नेता विनय कटियार ने लोधेश्वर महादेव धाम में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं, बल्कि कांग्रेस के लोग कर रहे हैं.

मंदिर में पूजा-अर्चना करते भाजपा नेता विनय कटियार.
मंदिर में पूजा-अर्चना करते भाजपा नेता विनय कटियार.

By

Published : Dec 28, 2020, 8:18 PM IST

बाराबंकी: जिले के रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव धाम में सोमवार को भाजपा नेता विनय कटियार ने पूजा-अर्चना की है. इस दौरान पत्रकारों के बातचीत में उन्होंने कहा कि यह किसान आंदोलन नहीं है. बल्कि राजनीतिक आंदोलन है, जिसमें कई पार्टियां शामिल है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी द्वारा बड़े-बड़े बैनर लगा कर यह आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन का कोई मतलब ही नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में है. किसानों को विपक्ष के लोग बरगला रहे हैं. इस दौरान भाजपा नेता की सुरक्षा में स्थानीय पुलिस तैनात रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details