बाराबंकी :भले ही भाजपा खुद को अनुशासित पार्टी होने की बात करती हो, लेकिन बाराबंकी में यह दावा हवा-हवाई ही दिखाई दिया. जहां संकल्प बाइक रैली के दौरान कार्यकर्ता बिना हेलमेट के ही फर्राटा भरते नज़र आए. हैरान करने वाली बात यह थी कि पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी ही नियमों का उल्लंघन करते दिखे.
नगर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर से संकल्प बाइक रैली को रवाना किया जाना था. सुबह से कार्यकर्ता बाइक के साथ यहां जमा होने लगे थे. रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर पहुंचे. यही नहीं सांसद प्रियंका रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री समेत जिले के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद थे. जनसभा में पदाधिकारियों ने पार्टी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्हें आमजनता तक पहुंचाने का आह्नवान किया.