उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं बिना हेलमेट संकल्प बाइक रैली में हुए शामिल - barabanki news

कानून के निर्माता और पालक ही जब कानून की धज्जियां उड़ाने लगें तो आमजन में कैसा सन्देश जाएगा. ऐसा ही कुछ बाराबंकी में आयोजित संकल्प बाइक रैली में देखने को मिला. जहां भाजपा के बड़े पदाधिकारियों ने बाइक पर खड़े हो नारेबाजी की और बाइक रैली का आगाज किया.

संकल्प बाइक रैली

By

Published : Mar 2, 2019, 9:59 PM IST

बाराबंकी :भले ही भाजपा खुद को अनुशासित पार्टी होने की बात करती हो, लेकिन बाराबंकी में यह दावा हवा-हवाई ही दिखाई दिया. जहां संकल्प बाइक रैली के दौरान कार्यकर्ता बिना हेलमेट के ही फर्राटा भरते नज़र आए. हैरान करने वाली बात यह थी कि पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी ही नियमों का उल्लंघन करते दिखे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बिना हेलमेट सवारी.

नगर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर से संकल्प बाइक रैली को रवाना किया जाना था. सुबह से कार्यकर्ता बाइक के साथ यहां जमा होने लगे थे. रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर पहुंचे. यही नहीं सांसद प्रियंका रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री समेत जिले के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद थे. जनसभा में पदाधिकारियों ने पार्टी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्हें आमजनता तक पहुंचाने का आह्नवान किया.

बतौर मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हो जाने को कहा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए कमर कस लीजिए और पूरे क्षेत्र में अपने पक्ष में वातावरण बना डालिए. उन्होंने कहा बाइक रैली लेकर गांव-गांव जाकर लोगों को खुद से जोड़िए.

मुख्य अतिथि ने बाइक सवार कार्यकर्ताओं को झंडी दिखाकर रवाना किया. अत्यधिक जोश के चलते कार्यकर्ता नियम और कानून ही भूल बैठे. किसी ने भी बाइक सवार कार्यकर्ताओं को हेलमेट लगाने को नहीं कहा. हैरानी की बात तो यह है कि कई बड़े पदाधिकारी खुद ही कानून तोड़ते दिखे. पार्टी जिलाध्यक्ष और महामंत्री बिना हेलमेट के ही रैली में शामिल हुए, जबकि मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं के अनुशासन में रहने का दमभरते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details