उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः पत्नी की हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार - हिन्दी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भाजपा नेता राहुल की पत्नी की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता ने मनगढ़ंत कहानी बताई थी, जबकि वह ही पत्नी की हत्या का जिम्मेदार है.

पत्नी की हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2019, 12:14 PM IST

बाराबंकी: शनिवार की रात भाजपा नेता राहुल सिंह की पत्नी की हत्या मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि राहुल सिंह ने पत्नी की हत्या खुद की थी और पुलिस को मनगढ़ंत कहानी बताई थी, लेकिन परिजन राहुल सिंह पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे .पुलिस ने छानबीन की तो मामले का खुलासा हुआ.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
जानें क्या है मामला
  • बहराइच जिले राम कुमार सिंह ने बेटी स्नेहलता की शादी इसी वर्ष जनवरी में भाजपा नेता राहुल सिंह के साथ की थी.
  • राहुल सिंह भाजपा के युवा मोर्चा का नेता है और दोनों पति-पत्नी बाराबंकी मयूर विहार कॉलोनी में रहते थे.
  • स्नेहलता मेयो हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टूडेंट्स को पढ़ाती थी.
  • राहुल के अनुसार शनिवार की रात वह पत्नी के साथ पैतृक गांव जा रहा था.
  • रास्ते में बदमाशों ने कार रोक कर लूटपाट शुरू कर दी.
  • लूटपाट के दौरान बदमाशों स्नेहलता को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
  • मृतक के पिता ने राहुल की इस कहानी को बिल्कुल झूठ बताया और उस पर दहेज हत्या का आरोप लगाया.
  • परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने राहुल समेत छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.
  • राहुल ने पुलिस को गोली मारकर हत्या की बात बताई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किसी नुकीले हथियार से होने की पुष्टि हुई.
  • इस पर पुलिस ने अपराधी को फतेहपुर कोतवाली के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details