उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: सत्ता की हनक में भाजपा का प्रचार, उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां - चुनाव आयोग

जिले में राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्रियां अभी भी सार्वजनिक जगहों पर देखी जा सकती हैं. सत्ताधारी दल के पोस्टर और बैनर दीवारों पर चिपकाए जा रहे हैं, लेकिन निर्वाचन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

आचार संहिता की उड़ रही खुलेआम धज्जियां

By

Published : Apr 20, 2019, 12:15 AM IST

बाराबंकी: जिले में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर सफीपुर गांव में दीवारों पर सत्तारुढ़ दल के पोस्टर लगे हैं. लगभग दो हफ्तों से ये पोस्टर लगे हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

सफीपुर गांव के आसपास करीब 10 जगहों पर इसी प्रकार के बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. इसके बावजूद भी प्रशासनक लगभग 10 दिनों से भी ज्यादा पहले लगे इन पोस्टरों पर आंख मूंदे हुए हैं, जबकि यह पोस्टर बिल्कुल सड़क के किनारे लगे हुए हैं.

आचार संहिता की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

स्थानीय निवासी राम महेश वर्मा का कहना है कि इसी प्रकार का पोस्टर उनके घर की दीवार पर भी लगा दिया गया है. इस प्रकार से पोस्टर लगाना और उसके बाद उस पर कालिख पोतना लोगों को नागवार गुजर रहा है. गांव वालों का मानना है कि आचार संहिता का अनुपालन सभी के लिए समान रूप से होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details