उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: आजाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प - आजाद की जयंती पर शोभा यात्रा

जनपद में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के मौके पर आजाद काश्तकार-कामगार जन संगठन ने शोभा यात्रा निकाल कर अमर शहीद को याद किया. इस मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद के क्रांतिकारी विचारों को युवाओं तक पहुंचाने की जरूरत है.

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जन्म दिवस पर निकाली गई शोभा यात्रा

By

Published : Jul 24, 2019, 9:02 PM IST

बाराबंकी :मंगलवार को अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के मौके पर जनपद में शोभा यात्रा निकाली गई. नागेश्वरनाथ धाम से निकली यह शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गन्ना संस्थान परिसर में समाप्त हुई. आजाद काश्तकार-कामगार जनसंगठन के नेतृत्व में निकाली गई शोभा यात्रा का उद्देश्य लोगों को आजाद के विचारों के प्रति जागरूक करना था.

चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा.

आजाद के क्रांतिकारी विचारों की फिर से जरुरत

  • शहीद चन्द्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर शोभा यात्रा निकाल कर याद किया गया.
  • शोभायात्रा आजाद काश्तकार-कामगार जनसंगठन के नेतृत्व में निकाली गई.
  • संगठन का कहना है कि अमर शहीद के विचारों को राजनीतिक पार्टियों ने भुला दिया.
  • इसी वजह से आजाद के क्रांतिकारी विचारों को फैलाने की जरूरत है.
  • आजाद हमेशा कामगारों और काश्तकारों का पक्ष लेते थे.
  • संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमर बलिदानी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

अमर शहीद के विचारों को राजनीतिक पार्टियों ने भुला दिया. आजाद हमेशा कामगारों और काश्तकारों का पक्ष लेते रहे, लेकिन आज इन काश्तकारों और कामगारों को राजनीतिक पार्टियों ने महज वोट बैंक माना है. इनके हित के लिए कुछ नहीं सोच रहीं. लिहाजा एक बार फिर इन क्रांतिकारियों के विचारों को फैलाने की जरूरत है.
-ओपी सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आजाद काश्तकार-कामगार जनसंगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details