उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे की लत ने युवक को बना दिया ऑटो लिफ्टर, चोरी की 26 बाइकों के साथ गिरफ्तार - बाराबंकी में शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. बाइक चोर अब तक 26 बाइकें चुरा चुका है. पुलिस के मुताबिक चोर की शिनाख्त उसके जूते से हुई. जानकारी के मुताबिक युवक काफी पढ़ा लिखा है.

बाराबंकी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार.
बाराबंकी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 21, 2021, 10:42 PM IST

बाराबंकी: सूचना प्रौद्योगिकी से स्नातक और एमबीए डिग्री धारक एक युवक को नशे की लत इस कदर लगी कि वह ऑटो लिफ्टर बन गया. बड़े ही शातिराना ढंग से वह बाइकें चोरी कर लेता था. पिछले कुछ वर्षों में इस हाईटेक चोर ने बाराबंकी, लखनऊ और अयोध्या जिलों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए एक-एक करके 24 से ज्यादा बाइकें चोरी कर बेच डाली. पुलिस इस शातिर की भनक तक नहीं पा सकी थी. सोमवार को जब यह पुलिस के हत्थे चढ़ा तो खुलासा हुआ. सीसीटीवी फुटेज में दिखे इसके जूतों ने इसकी शिनाख्त करा दी. पुलिस ने इसके कब्जे से सौ ग्राम अवैध मार्फीन और इसकी निशानदेही पर चोरी की 26 बाइकें बरामद की हैं.


मार्फीन और चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
बाराबंकी पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को नगर कोतवाली पुलिस ने जैदपुर अंडरपास के निकट से एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया. इसके कब्जे से सौ ग्राम मार्फीन बरामद की गई. छानबीन में बाइक चोरी की निकली. इस बाबत जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो युवक ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस हैरान रह गई.

आईटी एक्सपर्ट युवक को लग गई नशे की लत
दरअसल, युवक का नाम चंदन प्रसाद पाठक है. युवक गोंडा जिले के कौड़िया थाने के गुदगुदियापुर का रहने वाला है. वर्ष 2008 में इसने इनफार्मेशन टेक्नालॉजी में बीएससी और वर्ष 2013 में एमबीए किया. पंजाब के लुधियाना में रेडबुल कम्पनी में एरिया सेल्स मैनेजर, हिंदुस्तान लीवर और डीएस ग्रुप जैसी बड़ी कम्पनियों में नौकरी की और वर्तमान में लुधियाना में स्टॉल मशीन की रिपेरिंग का काम कर रहा था. लुधियाना में नौकरी के दौरान उसको मार्फीन के नशे की लत लग गई. युवक को बॉडी बिल्डिंग का भी शौक था.

बाइक बेचकर खरीदता था मार्फीन
धीरे-धीरे यह नशे के लिए मार्फीन लेने बाराबंकी के टिकरा आने लगा. मार्फीन खरीदने के लिए पैसों की किल्लत हुई तो उसने बाइकों की चोरी शुरू कर दी. इस तरह बाराबंकी, लखनऊ और अयोध्या जिलों से एक-एक करके 26 बाइकें चोरी कर डालीं. चोरी की इन बाइकों को वह बहराइच के विशेषरगंज थाने के नेवलापुर ले जाता था. नेवलापुर गांव के तमाम लोग लुधियाना में रहते थे और उसे जानते थे. गांव के भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर बताता था कि उसने ये बाइक नीलामी में ली है और इस तरह 5-6 हजार में उसे बेच डालता था. बाकी पैसा गाड़ी ट्रांसफर करने के बाद लेने को कहता था.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे जूते ने करा दी शिनाख्त
चंदन बड़े ही शातिराना ढंग से चोरी करता था. बाइक चुराते वक्त वह बड़ा ही सतर्क रहता था कि कहीं उसकी तस्वीर सीसीटीवी में न कैद हो जाय. तमाम सतर्कता के बावजूद भी कई जगह उसके जूते सीसीटीवी में कैद हो गए. पुलिस ने जब इसे पकड़ा तो इसके जूतों ने इसकी शिनाख्त करा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details