उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन चोरों को वर्दीवालों की बाइकें चुराने में आता था मजा, गिरफ्तार - बाइक चोरों के एक गिरोह का खुलासा

यूपी के बाराबंकी में मुखबिर की सूचना पर मसौली थाने की पुलिस ने गुरुवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है.

बाइक चोर गिरफ्तार.

By

Published : Aug 30, 2019, 9:40 AM IST

बाराबंकी:जनपद पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरों के एक गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दस मोटर साइकिलें और एक पिस्टल बरामद की है. चोरी की इन बाइकों को गिरोह का सरगना सस्ते दामों पर दूसरे जिलों में बेच देता था. फिलहाल पुलिस टीम गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है.

बाइक चोर गिरफ्तार.
जानें पूरा मामला-
  • मामला मसौली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का खुलासा किया है.
  • जिले में पुलिस द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
  • मुखबिर की सूचना पर मसौली थाने की पुलिस ने गुरुवार को रसौली रेलवे क्रासिंग के पास कार्रवाई की.
  • पूछताछ में एक ने अपना नाम नागेंद्र उर्फ दरोगा, दूसरे ने आकाश और तीसरे ने मनीष यादव बताया है.
  • उनके गिरोह का सरगना प्रशांत दीक्षित है जो फिलहाल फरार है.
  • पूछताछ में इन युवकों ने बाइक चोरी करने की बात कुबूल की है, इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दस बाइकें बरामद की हैं.
  • फिलहाल पुलिस टीम गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई है.

उनके गिरोह का सरगना प्रशांत दीक्षित है, जो मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर का रहने वाला है. उसी के साथ मिलकर ये लोग बाइकें चुराते थे. चोरी की बाइकों को प्रशांत आस-पास के जिलों में बेच देता था. इनकी निशानदेही पर रसौली क्रासिंग के पास खंडहर नुमा मकान में छिपा कर रखी गई दस बाइकें बरामद की गईं.
-आरएस गौतम, एडिशनल एसपी, बाराबंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details