उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार गवर्नर फागू चौहान ने पौराणिक लोधेश्वर धाम में की पूजा अर्चना

फागू चौहान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोषी विधानसभा से विभिन्न दलों से रिकार्ड 06 बार विधायक रह चुके हैं. फागू चौहान पहली बार दलित मजदूर किसान पार्टी से वर्ष 1985 में विधायक बने फिर वर्ष 1991 में जनतादल से विधायक बने उसके बाद 1996 में भाजपा से विधायक चुने गए. वर्ष 2002 में वे फिर से भाजपा से विधायक बने.

etv bharat
बिहार गवर्नर फागू चौहान ने पौराणिक लोधेश्वर धाम में की पूजा अर्चना

By

Published : Jan 18, 2022, 10:45 PM IST

बाराबंकी.बिहार(Bihar) प्रदेश के गवर्नर (Governor) फागू चौहान ने मंगलवार को बाराबंकी के ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. लोधेश्वर महादेव धाम दर्शन के बाद बाराबंकी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विश्राम के दौरान माननीय राज्यपाल को जानने वालों ने उनसे मुलाकात की. माननीय राज्यपाल ने बताया कि वो दर्शन के लिए आए थे.

बिहार गवर्नर फागू चौहान ने पौराणिक लोधेश्वर धाम में की पूजा अर्चना

गौरतलब है कि बिहार प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार को बाराबंकी के रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव धाम पहुंचे जहां उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया. दर्शन के बाद गवर्नर फागू चौहान वापसी में बाराबंकी के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में रुके. माननीय राज्यपाल के आने की सूचना पर उनके चाहने वालों की भीड़ वहां पहुंच गई.

यह भी पढ़ें:हाथरस कांड: दर्द आज भी जिंदा है- 'मैं झोली फैलाकर भीख मांगती रही लेकिन किसी ने आखिरी बार मेरी बेटी का मुंह नहीं दिखाया'

इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगों ने एक-एक कर उनसे मुलाकात की. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उनके इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासी चर्चा रही. हालांकि माननीय राज्यपाल फागू चौहान ने साफ तौर पर कहा कि वे केवल दर्शन करने आये थे. उनका यह प्रोग्राम सरकारी था.

फागू चौहान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोषी विधानसभा से विभिन्न दलों से रिकार्ड 06 बार विधायक रह चुके हैं. फागू चौहान पहली बार दलित मजदूर किसान पार्टी से वर्ष 1985 में विधायक बने फिर वर्ष 1991 में जनतादल से विधायक बने उसके बाद 1996 में भाजपा से विधायक चुने गए. वर्ष 2002 में वे फिर से भाजपा से विधायक बने. वर्ष 2007 में बसपा से विधायक हुए तो वर्ष 2017 में भाजपा से एक बार फिर विधायक बने. जुलाई 2019 में इन्हें बिहार का गवर्नर नियुक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details