उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला उत्पीड़न को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस - Barabanki today news

उन्नाव कांड के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

etv bharat
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

By

Published : Dec 10, 2019, 3:50 AM IST

बाराबंकी: महिलाओं के खिलाफ दिन प्रतिदिन उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है. हाल ही में हुए उन्नाव कांड को देखते हुए भीम आर्मी ने उन्नाव कांड के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला उत्पीड़न को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. नगर के पटेल तिराहे से होता हुआ ये जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों पर दिनों-दिन अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल है. उन्नाव की घटना हो या प्रतापगढ़ आये दिन महिलाओं के उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: उन्नाव दुष्कर्म कांड: कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ पीड़िता का अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details