बाराबंकी: एनसीआर, एनपीआर और प्रोन्नति में आरक्षण खत्म किए जाने से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नगर के पटेल तिराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने यहां संत गाडगे की जयंती मनाई फिर एनपीआर और एनसीआर के साथ-साथ प्रोन्नति में आरक्षण खत्म किए जाने को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
बाराबंकी: NCR, NPR और प्रोन्नति में आरक्षण खत्म किए जाने के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एनसीआर, एनपीआर और प्रोन्नति में आरक्षण खत्म किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट जाकर अपना ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लिया, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में पकड़ा गया अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी, जल्द होगा भारत प्रत्यर्पण : सूत्र
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नगर के पटेल तिराहे पर जिलाध्यक्ष की अगुवाई में एनसीआर और एनपीआर का विरोध किया. साथ ही प्रोन्नति में आरक्षण खत्म किए जाने के खिलाफ सरकार से नाराजगी दिखाई. प्रदर्शन की जानकारी पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे नगर कोतवाल ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाया.