उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का जोरदार प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के भानू गुट ने बाराबंकी में नए कृषि कानूनों समेत किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर पटेल तिराहे पर प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की भी मांग की.

Barabanki news
Barabanki news

By

Published : Oct 2, 2020, 5:09 PM IST

बाराबंकी:नएकृषि कानून के साथ हाथरस कांड और जिले के सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट से जुड़े किसानों ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी किसानों ने शहर के जीआईसी से पटेल तिराहे तक जुलूस निकाला. इसके बाद किसानों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सम्बोधित प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

पिछले दिनों पराली जलाकर किया था प्रदर्शन

बीते दिनों लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर हाइवे पर पराली जलाकर हड़कम्प मचा देने वाले इस संगठन द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया. आनन-फानन में एडीएम और एडिशनल एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश प्रभारी उदेन्दु पटेल उर्फ आशू चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने और किसान आयोग का गठन करने की मांग की. इसके अलवा किसानों ने धान खरीद की तत्काल व्यवस्था किए जाने समेत दर्जन भर मांगे प्रशासन के सामने रखीं.

मांगे पूरी ना हुई तो सिर मुंडा कर करेंगे प्रदर्शन

इस दौरान आशू चौधरी ने जिला प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न विभागों में जमकर धांधली हुई है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, अगर दस दिनों में उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो वे सिर मुंडा कर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details