बाराबंकीः किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन पर जिले में 10वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 101 विवाह और निकाह पूरे विधि विधान से सम्पन्न कराए गए. पिछले दस वर्षों से भारतीय किसान यूनियन की बाराबंकी यूनिट लगातार यह आयोजन करती आ रही है. खास बात ये है कि इतने बड़े आयोजन के लिए किसान न तो कोई सरकारी मदद लेते हैं और न ही किसी से चंदा. जिले के किसान आपस में मिलजुलकर ये आयोजन करते हैं. सामूहिक विवाह समारोह में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए.
10 वर्ष पहले शुरू की गई किसानों की ये पहल बन गई मिसाल
यूपी के बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन पर 10वां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. सामूहिक विवाह समारोह में 101 जोड़ों का विवाह हुआ.
इसे भी पढ़ें-किसानों के लिए कृषि कानून काले और देश के लिए मोदी काला है: राकेश टिकैत
बता दें कि हर वर्ष सामूहिक विवाह में वर-वधुओं को गृहस्थी के सामान भी दिए जाते हैं. जिले के अलावा आसपास के जिलों के हजारों किसान और तमाम राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होते हैं. किसान इस समारोह में शामिल होने वालों लोगों के लिए नाश्ते से लेकर भोजन का प्रबंध करते हैं. इस मौके पर पहुंचे स्वर्गीय चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत के पुत्र और किसान नेता राकेश टिकैत ने बाराबंकी के किसानों की इस पहल को मिसाल बताते हुए सूबे के दूसरे किसानों को भी इसकी शुरुआत करने का आह्वान किया.