उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती का प्रधानमंत्री बनना प्रदेश के लिए होगा गौरव : बेनी प्रसाद वर्मा - बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट

पूर्व कैबिनेट मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत के चुनाव की बागडोर संभाली है. लखियापुर चौराहे पर आयोजित जनसभा में बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि गठबंधन 70 सीटें जीत रहा है और मायावती प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं.

जनसभा को संबोधित करते बेनी प्रसाद वर्मा

By

Published : Apr 21, 2019, 9:50 PM IST

बाराबंकी: पूर्व कैबिनेट मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत के चुनाव की बागडोर संभाली है. बेनी प्रसाद वर्मा के प्रचार अभियान में उतरने से जिले के सपाइयों में जोश है. जनसभा को संबोधित करते हुए बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मायावती का प्रधानमंत्री बनना प्रदेश के लिए गौरव होगा.

जनसभा को संबोधित करते बेनी प्रसाद वर्मा.

पिछले कुछ समय से खराब स्वास्थ्य के चलते बेनी प्रसाद वर्मा राजनीतिक मंच पर कम देखे जा रहे थे. उनकी राजनीतिक सक्रियता का ही नतीजा रहा कि राम सागर रावत को एक बार फिर पार्टी हाईकमान ने प्रत्याशी बनाया. हरख ब्लाक के लखियापुर चौराहे पर आयोजित जनसभा में बेनी वर्मा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

बेनी प्रसाद वर्मा ने बयान देते हुए राजनीतिक खेमों में हलचल पैदा कर दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन 70 सीटें जीत रहा है और मायावती प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक दलित महिला का प्रधानमंत्री होना उत्तर प्रदेश का गौरव होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर पीएम मोदी गलत बयानबाजी करते हैं. उनको ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details