उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: मतदान बढ़ाने में सहयोग करने पर मिला सम्मान, गर्व से खिले चेहरे - world red cross day

बाराबंकी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद करने वाले लोगों को शाॅल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पिछले एक महीने से इन लोगों ने मतदान को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया था, उन्हें कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया.

सम्मान पाकर खिले चेहरे

By

Published : May 9, 2019, 1:13 PM IST

बाराबंकी: मतदान बढ़ाने में मदद कर राष्ट्रहित में काम करने वाले लोगों को जिला प्रशासन ने सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया है. इस मौके पर जिला प्रशासन ने तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोगों को एक शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पिछले एक महीने से इस महा अभियान में लगकर इन लोगों ने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बड़ा सहयोग किया. वर्ष 2014 में जहां जिले का मतदान प्रतिशत 62.06 फीसदी था, वहीं इस बार यह प्रतिशत बढ़कर 63.56 पहुंच गया है.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर मिला सम्मान

आंकड़ों पर नजर :

  • वर्ल्ड रेड क्रास डे के मौके पर मानव कल्याण के लिए काम करने वाले जीन हेनरी ड्यूना को याद किया और उनके सेवा संदेश को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया.
  • मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करने को लेकर अभियान चलाने वाले लोगों को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया.
  • 2014 लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत जहां 62.06 फीसदी था, वहीं इस बार मतदान 63.56 फीसदी रहा.

हालांकि प्रशासन को अपेक्षित संतुष्टि नहीं मिल पाई. प्रशासन को उम्मीद थी कि 65 फीसदी तक मतदान होगा. मतदान प्रतिशत बढाने में जिले की कई संस्थाओं, स्कूलों, स्वयं सेवी संगठनों ने जबरदस्त मेहनत की जिसका नतीजा रहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details