बाराबंकी:शहर के प्रमुख चौराहे अब साफ-सुथरे नजर आएंगे. यही नहीं इन चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां भी लगाई जा रही है. नगर की संस्था इनरव्हील क्लब ने इस काम का जिम्मा उठाया है. रेलवे स्टेशन के पास बने चौराहे को एडाप्ट करते हुए संस्था ने इसका रंग-रोगन भी कराया है. इसके चारों ओर स्लोगन लिखी तख्तियां लगाई गई हैं ताकि लोग इनके प्रति जागरूक हों और उन पर अमल करें.
बाराबंकी: सौंदर्यीकरण से चमकेंगे चौराहे, इनर व्हील संस्था ने उठाया बीड़ा - इनर व्हील संस्था
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शहर के प्रमुख चौराहे अब साफ-सुथरे नजर आएंगे. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए चौराहों पर स्लोगन वाली तख्तियां भी लगाई जाएंगी, इसकी जिम्मेदारी नगर की एक संस्था को दी गई है.
इनर व्हील संस्था ने सौंदर्यीकरण का उठाया बीड़ा
नगर की इनर व्हील संस्था ने शहर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है. मंगलवार को संस्था ने इसकी शुरुआत कर दी. संस्था एक-एक कर शहर के प्रमुख चौराहों का रंग-रोगन कराएगी. इनका उद्देश्य है कि इससे नगर स्वच्छ रहेगा और साथ ही लोग जागरूक भी होंगे.
संस्था 'ऑर्फन फ्री इंडिया' मिशन के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. संस्था की मंशा है कि अनाथालय प्रथा खत्म हो. लोग बच्चों को गोद लें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को गोद लेने के लिए प्रेरित भी करें.
रीता भार्गव, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, इनरव्हील क्लब