बाराबंकी: कोविड-19 महामारी का बच्चों की पढ़ाई पर सबसे अधिक असर देखने को मिला है. करीब 3 माह के लॉकडाउन में जिले के सभी स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहे. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई का सिलसिला थमने न पाए इसे लेकर एक शिक्षिका अनोखी मुहिम चला रही हैं. बाराबंकी जिला मुख्यालय से 48 किलोमीटर दूर हैदरगढ़ विकासखंड के भियामऊ गांव से शुरू हुई उनकी मुहिम आज 23 गांव तक पहुंच चुकी है.
अनलॉक के बाद ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी की तो शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. वहीं, हैदरगढ़ ब्लॉक के भियामऊ प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका शिवानी सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की जो मुहिम चलाई वह मिसाल बन गई. शुरुआत में उन्होंने वाट्सऐप ग्रुप बनाकर कुछ बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए जोड़ा, लेकिन नेटवर्क की दिक्कत और डेटा रिचार्ज के लिए अभिभावकों के पास आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगा, जिससे उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई. लिहाजा उन्होंने गांव जाकर बच्चों को पढ़ाने का मन बनाया. शिवानी ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पहले 8 से 10 बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. इस दौरान उनके मन में ख्याल आया कि अगर गांव के शिक्षित युवा भी इस काम में उनका साथ दें, तो अधिकतर बच्चे लाभान्वित हो सकते हैं.
ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक ज्ञान की गंगा पहुंचाने के मकसद से शिवानी ने गांव के कुछ शिक्षित युवक और युवतियों को इसके लिए प्रेरित किया. धीरे-धीरे शिवानी के इस कार्य से प्रभावित होकर कई लोग बच्चों को पढ़ाने के लिए राजी हो गए. इस तरह एक-एक करके 23 गांव के 514 युवा इस मुहिम से जुड़ गए, जो करीब 2300 बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. शिवानी की इस मुहिम से जुड़े युवाओं में खासा उत्साह है. अपने खाली समय का सदुपयोग कर रहे इन युवाओं का कहना है कि अगर उनसे किसी को लाभ हो रहा है, तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.