उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिषदीय स्कूलों के प्रिंसिपल को टैबलेट मिलने के बाद अनिवार्य होगा 'प्रेरणा एप': शिक्षा राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री गुरुवार को बाराबंकी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में हर परिषदीय स्कूल के प्रिंसिपल को टैबलेट दिया जाएगा, जिसके बाद 'प्रेरणा एप' पर काम करना अनिवार्य किया जाएगा.

प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए शिक्षा राज्यमंत्री.

By

Published : Nov 7, 2019, 5:12 PM IST

बाराबंकी:उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के आंदोलन से बैक फुट पर आए शिक्षा विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में 'प्रेरणा ऐप' को हर हाल में लागू कराने का फैसला किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रिंसिपल को टैबलेट उपलब्ध कराने के बाद पूरे सूबे में प्रेरणा एप अनिवार्य कर दिया जाएगा.

प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए शिक्षा राज्यमंत्री.
4 सितंबर को लांच हुआ था प्रेरणा एपबाराबंकी पहुंचे प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी ने बताया कि जब हमने 4 सितंबर को प्रेरणा एप लांच किया था. उसी समय ये कह दिया गया था कि ये योजना दो चरणों मे लागू होगी. पहले चरण में हमने शिक्षकों से कहा था कि वे अपने स्मार्ट फोन में प्रेरणा एप लांच कर, काम शुरू कर दें. प्रिंसिपल को दिए जाएंगे टैबलेटइस दौरान हमने इनके प्रशिक्षण का भी काम जारी रखा. सतीश द्विवेदी ने माना कि अधिकतर शिक्षकों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, लिहाजा सरकार ने टैबलेट देने का फैसला किया था. उन्होंने बताया कि टैबलेट खरीद की प्रक्रिया चल रही है. आने वाले कुछ महीनों में जब हम हर स्कूल के प्रिंसिपल को टैबलेट दे देंगे, तो प्रेरणा एप पर काम करने को अनिवार्य कर देंगे.इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: पशु आश्रय केंद्र का विधायक सतीश शर्मा ने किया शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details