उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दिव्यांग के घर के बाहर कर दी बैरिकेडिंग, डीएम से लगाई गुहार - जमीन विवाद का मामला

यूपी के बाराबंकी में दो पक्षों में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियोंं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दिव्यांग के घर के बाहर कर दी बैरिकेडिंग.
दिव्यांग के घर के बाहर कर दी बैरिकेडिंग.

By

Published : Sep 21, 2020, 5:24 PM IST

बाराबंकी: टिकैतनगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. यहां एताज ने दिव्यांग सलीम के घर के सामने बैरिकेडिंग कर दी है. सलीम (दिव्यांग) ने डीएम से मामले की शिकायत की. सलीम का कहना है कि शिकायत करने के बाद पुलिस जांच के लिए आई थी. इसके बाद से मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं दूसरे पक्ष ने सलीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दिव्यांग के घर के बाहर कर दी बैरिकेडिंग.

डीएम से की मामले की शिकायत
दिव्यांग सलीम ने की डीएम से शिकायत की है. सलीम का कहना है कि हमारी सहन की जमीन पर एताज और मुख्तार दानिश ने दबंगई के बल पर बैरिकेडिंग कर दी है. उसका कहना है कि दबंगों ने जमीन पर पौधारोपण कर दिया है. इससे हमारे पास रास्ते के लिए जगह नहीं है. दिव्यांग ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

इस पूरे मामले पर दूसरे पक्ष के एताज का कहना है कि उनका इस जमीन पर पिछले 25 साल से कब्जा है. एताज का आरोप है कि सलीम जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. एताज का कहना है कि सलीम अपने दिव्यांग होने का फायदा उठाकर मेरी जमीन कर कब्जा करना चाहता है.

इंस्पेक्टर आलोक वर्मा ने दी जानकारी
सलीम ने कोतवाली टिकैतनगर में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी. यहां सुनवाई न होने पर सलीम ने डीएम से मामले का संज्ञान लेने की अपील की. टिकैतनगर के इंस्पेक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details