बाराबंकी: पिछले दो चरणों में मिली भारी कामयाबी के बाद शनिवार को शुरू हुए मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण को लेकर बाराबंकी जिला प्रशासन काफी उत्साहित नजर आ रहा है. प्रशासन ने अब इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की है. प्रशासन इसके जरिए हर महिला को इस अभियान की आवश्यकता और महत्ता से अवगत कराते हुए उनमें स्वावलंबन की भावना जगाना चाहता है और इसके साथ ही उनको आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देना चाहता है.
बाराबंकी में मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताती महिलाएं शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हुई. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिले भर की तमाम महिलाओं ने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. इसके बाद जिला प्रशासन ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की 115 महिलाओं को सम्मानित किया. रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले हुए इस कार्यक्रम में सम्मान पाने वाली महिलाओं को एक राखी, एक मास्क, एक शील्ड और एक प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया.
ये भी पढ़ें- इस सीट पर विधायक से ज्यादा 'राजा भैया' की अस्मिता दांव पर, क्या 2022 में पलटेगी बाजीसम्मान पाने वाली महिलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. सम्मान पाने वाली महिलाओं में पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग,पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग और कई सामाजिक संगठनों की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- हौसले को सलामः ममता का कैंसर को मात देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक का सफर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं का सम्मान महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के इस मिशन की सराहना की और कहा कि इस मिशन ने न केवल उन्हें स्वावलंबी बनाया है बल्कि उनमें आत्मविश्वास पैदा हुआ है. ज्यादातर महिलाओं ने कहा कि शिक्षित होने के बाद भी तमाम महिलाएं घरों की दहलीज तक ही सीमित थी लेकिन मिशन शक्ति ने उनमें आत्मविश्वास पैदा किया और आज तमाम महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. महिलाओं ने कहा अब भी ग्रामीण अंचलों में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है लेकिन ये अभियान उनको जागरूक करेगा.