बाराबंकी:जिले में एक वर्कशॉप से लोहे का सामान चोरी कर भाग रहे 2 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद में उन्हें खम्भे से बांध दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर उन्हें हिरासत में लिया.
ग्रामीणों ने चोरों को खंभे से बांधकर पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले - बाराबंकी चोरों को ग्रामीणों ने पीटा
बाराबंकी में लोह का सामान चोरी करके भाग रहे 2 युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, उसके बाद उनकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया.
नगर कोतवाली के दुंदपुरवा चौराहे पर स्थित राज इंजीनियरिंग वर्कशाप से 2 युवक बीती रात लोहे का सामान चोरी कर उसे बाइक पर लादकर ले जा रहे थे. लेकिन इसी दौरान वर्कशॉप संचालक शिवकुमार ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने इन दोनों को जमकर पीटा और फिर खम्भे से बांध दिया. पकड़े गए युवकों में एक का नाम राधेश्याम चौहान है जो मूल रूप से संतकबीरनगर जिले के महुली का रहने वाला है. वहीं दूसरा युवक साजिद सुकुरुल्ला है जो नगर कोतवाली के गदिया चौकी के नूरपुर का रहने वाला है.
गदिया चौकी इंचार्ज जितेंद्र बहादुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:एम्बुलेंस प्रकरण: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई मुख्तार अंसारी की पेशी