बाराबंकी: जिले के परिवहन विभाग ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ 10 फरवरी से 22 फरवरी के बीच चलाए गए अभियान में 152 डग्गामार बसों को अलग-अलग थानों में बंद किया. पूरे उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 103 बसों के खिलाफ चालान और उन्हें निरुद्ध करने का कार्य अकेले एआरटीओ एनफोर्समेंट राहुल श्रीवास्तव ने किया है. स्कूली बसों को भी तय मानकों के अनुसार चेक करने का काम किया जा रहा है. दुर्घटनाएं न हो इसके लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार की जा रही है. इस कार्रवाई से बड़ी मात्रा में राजस्व की प्राप्ति हुई है.
- उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के द्वारा 10 फरवरी से 22 फरवरी के बीच डग्गामार और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.
- 10 फरवरी से 22 फरवरी के बीच चलाए गए इस अभियान में जिले की प्रवर्तन टीम द्वारा 152 डग्गामार वाहनों का चालान किया गया है.
- इसमें से 103 डग्गामार बसों के खिलाफ अकेले एआरटीओ एनफोर्समेंट राहुल श्रीवास्तव ने चालान किया है.
- पूरे उत्तर प्रदेश में यह किसी एआरटीओ के द्वारा सर्वाधिक चालान है.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी का ये सेंटर दिव्यांग बच्चों के लिए बना उम्मीद का किरण