उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों को पीटा, कैमरे में कैद घटना - बजरंगदल कार्यकर्ता

यूपी के बाराबंकी में कार सवार युवकों की दबंगई का मामला सामने आया है. सोमवार को कुछ युवक कार से बिना टोल दिए निकल रहे थे जब शहाबपुर टोल के कर्मियों ने रोका तो वो उनसे मारपाट करने लगे. आरोप है कि ये अपने आप को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे.

बाराबंकी में टोल कर्मियों से मारपीट

By

Published : Sep 17, 2019, 11:11 AM IST

बाराबंकी:बहराइच हाईवे पर मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है. सोमवार को बिना टोल दिए गाड़ी निकालने के विवाद में कार सवार कुछ लोगों ने टोल कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना टोल के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सीसीटीवी में कैद हुई टोलकर्मियों से मारपीट की घटना.

इसे भी पढ़ें-बेरोजगारी पर केंद्रीय श्रम मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: पीएल पुनिया

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

  • सोमवार को रामनगर की ओर से आ रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सवार युवकों ने शहाबपुर टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए ही निकलने की कोशिश की.
  • कर्मचारियों ने जब गाड़ी रोकी तो विवाद शुरू हो गया, कार में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे.
  • गुस्साए कार सवार गाड़ी से नीचे उतरे और गाली गलौज करते हुए कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी.
  • आरोप है कि कार सवार अपने को बजरंगदल का कार्यकर्ता बता रहे थे.
  • शोर-शराबा सुनकर टोल प्लाजा के प्रबंधक दयाराम भी मौके पर पहुंचे तो युवकों ने उन्हें भी पीट दिया.
  • घटना के बाद प्रबंधक डीआर यादव ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा.
  • प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details