उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे की लत ने युवकों को बना दिया शातिर चोर, बेखौफ होकर करते थे चोरी - बाराबंकी नबीगंज मोहल्ले में चोरी

बाराबंकी में पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों युवक नशे के आदी थे. इसी कारण ये लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

बाराबंकी
बाराबंकी

By

Published : Dec 17, 2022, 8:25 AM IST

बाराबंकी:शहर में पांच दिन पूर्व एक आढ़ती के घर पर हुई करीब 15 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस चोरी को तीन नवयुवकों और एक बाल अपचारी ने मिलकर अंजाम दिया था. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद ये चारों नेपाल सीमा भाग गए थे. पैसे खर्च हो जाने पर ये लौटे तो पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 2 लाख 36 हजार रुपये नकद, सोने और चांदी के तमाम जेवरात और चोरी में प्रयुक्त किया जाने वाला ऑटो बरामद किया है. खास बात यह है कि ये नवयुवक नशे के लती हैं.

बताते चलें कि कोतवाली नगर के नबीगंज मोहल्ले के रहने वाले सब्जी आढ़ती आमिर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 11 लाख रुपये के जेवरात और 6 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए थे. दरअसल, आमिर की रिश्तेदारी में शादी थी. लिहाजा परिवार के लोग 10 दिसंबर को देर शाम घर में बाहर से ताला बंदकर शादी में चले गए और रात 12 बजे लौटे. परिवार के लोग घर पहुंचे तो उन्होंने गेट के बाहर लगा ताला टूटा देखा. आशंका होने पर जब घर के अंदर गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे में अलमारी और तिजोरी का लॉकर टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखे आमिर की पत्नी और बहन के जेवरात और करीब 6 लाख रुपये की नकदी गायब थी.

शहर में हुई इस बड़ी चोरी ने पुलिस विभाग को चुनौती दे डाली. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर चोरों की शिनाख्त कर ली. शुक्रवार को पुलिस ने 3 नवयुवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चौथे बाल अपचारी को संरक्षण में ले लिया. पूछताछ के दौरान इन नवयुवकों ने अपने द्वारा की गई वारदातें गिनानी शुरू की तो पुलिस हैरान रह गई. दरअसल, इन नवयुवकों का एक गिरोह है जो बाराबंकी और आसपास के जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.

यह भी पढ़ें:आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सपा विधायक रमाकांत यादव की बहू के घर पर चस्पा की नोटिस

इनके पास एक ऑटो है. इसी ऑटो से रात में ये लोग रेकी करते हैं. जिन घरों में बाहर से ताला लगा होता है, उसको ये अपना शिकार बनाते हैं. बीती 10 दिसंबर की रात को भी ये अपने शिकार पर निकले थे और आढ़ती के घर के बाहर ताला लगा देखकर इन्होंने इसी घर में घुसकर चोरी की. गिरफ्तार तीनों युवक बहुत ही शातिर हैं. इनमें से एक शाकिर उर्फ शाकिब निवासी अजीमनगर थाना जहांगीराबाद के ऊपर 7 मुकदमे दर्ज हैं. दूसरे चांदबाबू नाला पीरबटावन नगर कोतवाली के ऊपर 10 मुकदमे हैं. तीसरे जावेद अहमद फैजुल्लाहगंज थाना जहांगीराबाद के ऊपर भी 7 मुकदमे दर्ज हैं. इन्होंने जिले में 6 बड़ी चोरियों को अंजाम देने की बात कुबूल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 लाख 36 हजार रुपये नकद, चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और चोरी में प्रयुक्त किया जाने वाला ऑटो बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details