उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने शुरू की धनोखर तालाब के कायाकल्प की मुहिम - बाराबंकी धनोखर तालाब सफाई ताजा खबर

बाराबंकी जिले में पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने शुक्रवार को धनोखर मंदिर के पास स्थित तालाब के कायाकल्प की शुरुआत की. दरअसल, कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के दौरान ही पुलिस कप्तान की नजर इस तालाब पर पड़ी थी. जिसके बाद कप्तान ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से गंदगी से भरे तालाब की साफ सफाई की शुरुआत कर दी.

धनोखर तालाब के कायाकल्प की मुहिम
धनोखर तालाब के कायाकल्प की मुहिम

By

Published : Oct 3, 2020, 10:00 AM IST

बाराबंकी: जनपद वासियों के लिए एक बेहद ही खुशी की खबर है. जनपद में पुलिस कप्तान द्वारा साफ-सफाई को लेकर छेड़ी गई मुहिम अब पुलिस लाइन और थानों से निकलकर शहर तक जा पहुंची है. पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने धनोखर मंदिर के तालाब का कायाकल्प करने की ठानी है. पुलिस कप्तान ने शुक्रवार से तालाब की साफ-सफाई की मुहिम की शुरुआत कर दी. खास बात यह है कि आने वाले दिनों में ये मुहिम शहर की गलियों तक भी पहुंचने वाली है.

धनोखर तालाब की साफ सफाई
बता दें, शहर का दिल कहा जाने वाला धनोखर तालाब, नगर पालिका की अनदेखी के चलते काफी समय से बदहाल था. तालाब के इर्द-गिर्द भीषण गंदगी थी. जब कुछ दिनों पहले कोविड-19 संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने निकले थे, तो पुलिस कप्तान की नजर जब इस तालाब और उसके इर्द गिर्द में पड़ी गंदगी पर भी पड़ी. तभी उन्होंने इसके कायाकल्प का बीड़ा उठाया. योजना के मुताबिक इस मुहिम के लिए उन्होंने गांधी जयंती का दिन चुना. शुक्रवार को अपने मातहतों, पीएसी के जवानों और पुलिस टीम लेकर पुलिस कप्तान धनोखर तालाब पहुंच गए और साफ-सफाई शुरू कर दी.

अपने क्रिएटिव कार्यों के लिए चर्चित पुलिस कप्तान आने वाले कुछ दिनों में शहर के उन घरों का भी रंगरोगन करेंगे जिन घरों के बच्चे शहर के बाहर रहते हैं और आ नहीं पाते. घरों पर वृद्ध माता-पिता रहते हैं, जो समय पर या किसी दूसरे कारण से रंगरोगन नहीं करा सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details