उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में सपा अधिवक्ता सभा ने किया प्रदर्शन, जलाए पम्पलेट्स - सपा अधिवक्ता सभा ने किया प्रदर्शन

बाराबंकी सपा अधिवक्ता सभा ने किसानों के समर्थन में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ताओं ने इस दौरान पम्पलेट्स जलाए और सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

sp advocate assembly protest in barabanki
किसानों के समर्थन में सपा अधिवक्ता सभा ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Feb 11, 2021, 10:25 PM IST

बाराबंकी : दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को बाराबंकी सपा अधिवक्ता सभा ने जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शहर के पटेल तिराहे पर पहुंचकर नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान अपने साथ लाए पम्पलेट्स फाड़कर और उन्हें जलाकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अभी तो ये प्रतियां जलाई गई हैं. अगर सरकार अभी भी न चेती और किसानों के विरोध में आए तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए तो सपा अधिवक्ता सभा के कार्यकर्ता जो पाएंगे, वो जला देंगे.

प्रदर्शन करते अधिवक्ता.
सपा अधिवक्ता सभा का प्रदर्शनबताते चलें कि बीती 03 फरवरी को बाराबंकी अधिवक्ता सभा ने जिला प्रशासन को किसानो के समर्थन में उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी, जिसको लेकर बुधवार को नगर के पटेल तिराहे पर भारी पुलिस बल और पीएसी बल तैनात था. दोपहर में जिलाध्यक्ष शांति ओम की अगुवाई में अधिवक्ताओं का जत्था नगर के पटेल तिराहे पहुंचकर प्रदर्शन करने लगा. इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि वे किसानों के समर्थन में हैं और तब तक रहेंगे, जब तक कृषि के ये नए कानून वापस नहीं हो जाते.पम्पलेट्स फाड़ कर जलाएइस दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने अपने साथ लाएपम्पलेट्स फाड़कर जला दिए. उन्होंने कहा कि ये प्रतीक स्वरूप काले कानून की प्रतियां हैं, लेकिन अगर सरकार अब भी न चेती तो वे कुछ भी जला सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details