उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: दुकानों में चलाया जा रहा स्कूल, SDM ने गिराए शटर - मनमाने ढंग से स्कूल का संचालन

शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के तमाम वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग होती है. ताजा मामला यूपी के बाराबंकी जिले का है जहां दुकानों में स्कूल संचालित किया जा रहा है. एसडीएम ने छापामारी कर स्कूल को बंद कराकर जांच के निर्देश दिए हैं.

दुकानों में स्कूल का संचालन.

By

Published : Aug 13, 2019, 11:09 PM IST

बाराबंकी:फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत दुकानों में स्कूल के संचालन का मामला सामने आया है. एसडीएम ने मानकों के विपरीत चल रहे इस स्कूल पर छापा मारा. विद्यालय संचालक ने स्कूल का मान्यता प्रमाण पत्र दिखा दिया. इसके बाद एसडीएम ने जांच पूरी होने तक स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए. बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए उन्हें सरकारी स्कूल में स्थानांतरण करने की बात कही गई है.

दुकानों में स्कूल का संचालन.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला तहसील फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत सूरतगंज मार्ग का है.
  • मोहम्मदपुर खाला तिराहे पर दुकानों में त्रिदेव बाल विद्या मंदिर विद्यालय संचालित किया जा रहा था.
  • एसडीएम पंकज सिंह को इस मामले में शिकायत मिली थी.
  • सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने मंगलवार को विद्यालय में छापा मारा.
  • निरीक्षण के दौरान पता चला कि विद्यालय किराए की दुकानों में संचालित किया जा रहा था.
  • 12 दुकानों में चल रहे इस विद्यालय में 250 बच्चे पंजीकृत हैं. साथ ही कक्षा पांच तक की मान्यता भी प्राप्त है.
  • विद्यालय के शिक्षकों को मजदूरी भत्ता से भी कम वेतन दिया जा रहा है.
  • छोटी दुकानों में बच्चों के ठीक से बैठने की व्यवस्था भी नहीं है.

मोहम्मदपुर खाला तिराहे के पास दुकानों में एक विद्यालय चल रहा था जिस पर छापा मारा गया. इस दौरान विद्यालय मानक विहीन पाया गया जिसके लिए बीएसए सूरतगंज राजेंद्र सिंह को इसकी जांच रिपोर्ट देने को कहा है. इसके लिए विद्यालय को 2 दिन के लिए बंद करा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-पंकज सिंह, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details