बाराबंकी:फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत दुकानों में स्कूल के संचालन का मामला सामने आया है. एसडीएम ने मानकों के विपरीत चल रहे इस स्कूल पर छापा मारा. विद्यालय संचालक ने स्कूल का मान्यता प्रमाण पत्र दिखा दिया. इसके बाद एसडीएम ने जांच पूरी होने तक स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए. बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए उन्हें सरकारी स्कूल में स्थानांतरण करने की बात कही गई है.
- मामला तहसील फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत सूरतगंज मार्ग का है.
- मोहम्मदपुर खाला तिराहे पर दुकानों में त्रिदेव बाल विद्या मंदिर विद्यालय संचालित किया जा रहा था.
- एसडीएम पंकज सिंह को इस मामले में शिकायत मिली थी.
- सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने मंगलवार को विद्यालय में छापा मारा.
- निरीक्षण के दौरान पता चला कि विद्यालय किराए की दुकानों में संचालित किया जा रहा था.
- 12 दुकानों में चल रहे इस विद्यालय में 250 बच्चे पंजीकृत हैं. साथ ही कक्षा पांच तक की मान्यता भी प्राप्त है.
- विद्यालय के शिक्षकों को मजदूरी भत्ता से भी कम वेतन दिया जा रहा है.
- छोटी दुकानों में बच्चों के ठीक से बैठने की व्यवस्था भी नहीं है.