ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 3 घायल - बाराबंकी में ट्रक ने कार को मारी टक्कर

बाराबंकी में रविवार देर रात एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.

बाराबंकी
बाराबंकी
author img

By

Published : May 8, 2023, 10:29 AM IST

Updated : May 8, 2023, 10:37 AM IST

बाराबंकी में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

बाराबंकी:जिले में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. हादसा उस वक्त हुआ, जब कार सवार बाराती हरदोई वापस आ रहे थे और इस दौरान देवां थाना क्षेत्र के सैहारा किसान पथ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी. कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

बता दें कि रविवार को हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव से एक बारात देवां क्षेत्र के मदारपुर गांव में आई थी. बारात में शामिल होने के बाद कार से एक बच्ची सहित 8 लोग वापस जा रहे थे. ये लोग देवां से जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड किसान पथ के करीब पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी वैन को टक्कर मार दी. आनन-फानन में बुरी तरह से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक घायल बैजनाथ की मौत हो गई. तत्काल गम्भीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया. वहां एक महिला और एक 2 वर्षीय बच्ची सहित चार लोगों ने लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया. बाकी 3 का जिला अस्पताल बाराबंकी में इलाज चल रहा है. पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें:अतीक अहमद के बेटे अली को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी, पुलिस को अभी कई सवालों की तलाश

Last Updated : May 8, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details