उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पति ने इतनी छोटी सी बात पर कर दी थी पत्नी की हत्या - murder

बाराबंकी पुलिस ने एक माह पहले मिले एक महिला की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी. पुलिस ने पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बाराबंकी: एक माह पूर्व सड़क किनारे मिले युवती के शव का खुलासा

By

Published : Mar 29, 2019, 8:43 PM IST

बाराबंकी : जिला पुलिस ने एक माह पहले हुई एक युवती की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने ही पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी. तफ्तीश के दौरान जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो इस हत्याकांड का खुलासा हो गया.

बाराबंकी: एक माह पूर्व सड़क किनारे मिले युवती के शव का खुलासा

एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने बताया कि वर्ष 2014 में लखनऊ जिले के चिनहट थाना क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी में स्थित सत्याश्रम की महंत मीरा बहन की हत्या हुई थी. इस मामले में आरोपी जयप्रकाश यादव और आश्रम में रहने वाली योगिता तिवारी उर्फ पूजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी जयप्रकाश के मुताबिक जेल में रहते हुए ही इसकी पूजा से नजदीकियां बढ़ीं. जेल से छूटने के कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

शादी के बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. बीती 19 फरवरी को दोनों के बीच फिर विवाद हो गया. आपस में कहासुनी के दौरान जयप्रकाश ने पूजा को थप्पड़ मार दिया. इससे पूजा गुस्से में आ गई और गाली-गलौज करते हुए उसने अपना सिर शीशे में मारना शुरू कर दिया. इससे जयप्रकाश आक्रोशित हो गया और आवेश में आकर उसने पूजा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद जयप्रकाश ने अपने मौसा सत्यनाम और शिवकुमार के साथ मिलकर शव को बाराबंकी के देवां थाना क्षेत्र के लखनऊ-देवा मार्ग पर उमरी गेट के पास फेंक दिया था.

कई दिनों की मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त हो पाई थी. पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए सर्विलांस टीम लगाई थी और आखिरकार पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए जयप्रकाश और सत्यनाम को गिरफ्तार कर लिया. फरार आरोपी शिवकुमार की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details