बाराबंकी: जिले में तीन दिन पहले एक युवती की चाकू से गला रेतकर की गई निर्मम हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. हत्या का राज खुला तो सभी हैरान रह गए. दरअसल शादी में असफल होने पर प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, युवती का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई है.
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या. गला रेतकर की हत्या
5 अप्रैल को मसौली थाना क्षेत्र के रफीनगर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रैकों के बीच एक युवती का शव पाया गया था. युवती का गला बुरी तरह चाकू से रेता गया था. शव से थोड़ी दूरी पर उसकी चप्पल, टूटी हुई चूड़ियां मिली थीं. शव की शिनाख्त मसौली थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी लाल बहादुर की पुत्री के रूप में हुई थी. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने दो टीमें लगाई थीं. पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर घटना का खुलासा कर दिया. घटना के आरोपी युवक को चौपुला हाइवे के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक का नाम राजकुमार उर्फ कोमल है. यह सफदरगंज थाना क्षेत्र के चन्दनपुरवा का रहने वाला है. पकड़ा गया युवक मृतका का रिश्तेदार है.
जानें पूरा मामला
अभियुक्त राजकुमार की बहन की शादी कोटवा गांव के लाल बहादुर के घर हुई थी. राजकुमार का अपनी बहन के घर अक्सर आना जाना था. इसी बीच राजकुमार का अपनी बहन की ननद से प्रेम सम्बंध हो गया. इस संबंध को 4 साल हो गए. राजकुमार अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. ये जानकारी राजकुमार के जीजा लालजी को हो गई. जिसके बाद लालजी ने उसे समझाया लेकिन, बात नहीं बनी. इसी बात को लेकर उसके जीजा से कहासुनी हुई और उन्होंने उसके घर चन्दनपुरवा आना जाना बंद कर दिया. मामला बिगड़ता देख लालजी ने अपनी बहन की शादी 11 दिसम्बर 2020 को सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक से कर दी. शादी के बाद राजकुमार बेचैन हो उठा और शादी के दूसरे दिन ही उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की. इसके बाद प्रेमिका ने उसे समझाया था और आत्महत्या करने से भी रोका था. उसने अपनी प्रेमिका से कई बार भाग चलने के लिए कहा लेकिन, उसने मना कर दिया. प्रेमिका के घरवालों से अनबन के चलते राजकुमार उससे मिल नहीं पा रहा था. लिहाजा उसने एक मोबाइल खरीदकर उसको दे दिया. आगामी नवरात्रि में उसकी प्रेमिका का गौना होना था, जिसको लेकर राजकुमार परेशान था. उसने कई बार भाग चलने के लिए कहा लेकिन, युवती ने मना कर दिया. इससे राजकुमार आक्रोशित रहने लगा और उसने तय कर लिया कि वह जब मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी. यही सोचकर उसने खतरनाक योजना बना डाली.
युवक ने योजनाबद्ध तरीके से की हत्या
योजना के मुताबिक राजकुमार ने 30 मार्च को मसौली बाजार से एक चाकू खरीदा और 4 अप्रैल की रात में उसने बीयर पी. उसके बाद उसने फोन करके प्रेमिका को रफीनगर रेलवे हाल्ट के पास बुलाया. राजकुमार ने एक बार फिर उससे भाग चलने के लिए कहा तो युवती ने मना कर दिया. योजना के अनुसार उसने युवती की गर्दन पर पीछे से चाकू से वार कर दिया, जिससे वह भागने लगी और रेल की पटरियों के बीच गिर गई. फिर राजकुमार ने बड़ी ही निर्ममता से उसका गला काट दिया. युवती के मर जाने का इत्मीनान होने पर वह उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया.