बाराबंकी: पुलिस ने पंजाब से तस्करी कर बनारस ले जाई जा रही एक डीसीएम पर लदी अवैध शराब की 1,110 पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने डीसीएम चालक को भी गिरफ्तार किया है. इस अवैध शराब की कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है. खास बात ये है कि बहुत ही शातिर ढंग से अंडों की पेटियों के पीछे शराब को छिपाया गया था. फिलहाल बाराबंकी पुलिस अब इस गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर इस कारोबार से जुड़े लोगों का पता खंगालने में जुट गई है.
लखनऊ-बनारस हाईवे से अवैध शराब बरामद
हैदरगढ़ पुलिस को लखनऊ-बनारस हाईवे से गुजरने वाली एक डीसीएम पर शराब लदी होने की सूचना मिली. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सुलतानपुर हाईवे पर चौबीसी गांव के निकट डेरा डाल दिया. सोमवार को सुबह हाईवे से गुजर रही डीसीएम को रोका गया तो चालक ने बताया कि गाड़ी में अंडे लदे हैं. डीसीएम के आगे और पीछे नंबर प्लेटों में अंतर देख पुलिस ने चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान पुलिस हैरान रह गई. अंडे की पेटियों के पीछे शराब की पेटियां लदी हुई थी. पुलिस ने गिनती शुरू की तो अंडों की 720 पेटियों के पीछे 1,110 पेटियों में करीब 60 हजार शीशियों में शराब लदी हुई थी.