बाराबंकी: समाज को अपराधमुक्त बनाने के लिए बाराबंकी पुलिस ने एक खास मुहिम शुरू की है. इसके तहत जिले के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस मुहिम के जरिए अपराध छोड़ चुके हिस्ट्रीशीटर अपराधियों से शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है. अब ये लोग अपराध की ओर अग्रसर हो रहे दूसरे लोगों को भी रोकेंगे, साथ ही समाज में होने वाले किसी भी अपराध को रोकने में ये अपराधी पुलिस को अपना सहयोग देंगे.
बाराबंकी पुलिस की मुहिम, हिस्ट्रीशीटरों को समाज की मुख्यधारा में करेंगे शामिल
यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने एक खास मुहिम शुरू की है. इसके जरिए पुलिस हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
जिले में 1457 खतरनाक अपराधी
जिले में 1457 खतरनाक अपराधी हैं. जिनमें 92 जेल में बंद हैं. जिले के 25 हिस्ट्रीशीटर फरार हो गए थे, जिन्हें खोज निकाला गया है. ये दूसरे जिलों में पनाह लिए हुए थे. तमाम ऐसे हिस्ट्रीशीटर हैं जिन्होंने अपराध करना छोड़ दिया है और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं. इन हिस्ट्रीशीटर को बुलाकर उनकी खुली बैठक आयोजित करने के पीछे पुलिस विभाग का मानना है कि ये समाज के लोगों को संदेश दें. ताकि दूसरे लोग जो अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं वे उससे बचें.
अपराध रोकने में कारगर होगी मुहिम
पुलिस विभाग का मानना है कि ये मुहिम समाज को बेहतर बनाने में काफी असरदार साबित होगी. आपराधिक प्रवत्ति के लोगों में खासा बदलाव आएगा जब वह इन अपराधियों के बदले स्वरूप को देखेंगे.