बाराबंकी: जिले के पुलिस विभाग को यूपी कॉप ऐप से ऑनलाइन मामलों के निस्तारण में सूबे में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. जिले में ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र के लिए किये गए 121आवेदनों में 120 का निस्तारण कर जिले की पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई है. वहीं यूपी कॉप ऐप के अलावा अब विभाग को और भी हाईटेक किया जा रहा है. जिसके लिए सीसीटीएनएस ऐप पोर्टल को बेहतर संचालन के लिए इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर्स को टैबलेट दिए जा रहे हैं.
UPCOP ऐप से शिकायतों के निस्तारण में पहले पायदान पर बाराबंकी पुलिस
बाराबंकी पुलिस को यूपी कॉप ऐप से ऑनलाइन मामलों के निस्तारण में सूबे में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. जिले की पुलिस को यह कामयाबी तब हासिल हुई जब पुलिस ने ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र के लिए किये गए 121आवेदनों में 120 का निस्तारण कर दिया.
ऑनलाइन निस्तारण मामले में पहले पायदान पर बाराबंकी पुलिस
पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने के लिए दिसम्बर, 2018 में UPCOP मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था. जहां इस ऐप के जरिये 27 सुविधाएं घर बैठे आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं. वहीं लोगों को थानों के चक्कर लगाने से बचाने के लिए और बेहतर पुलिसिंग के लिए लांच किए गए इस ऐप से आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलने लगी हैं. वहीं बाराबंकी पुलिस को चरित्र प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए इस ऐप के जरिये 121 आवेदन मिले थे जिनमें से 120 का निस्तारण कर दिया गया.
पुलिस विभाग के सीसीटीएनएस को और हाईटेक बनाया जा रहा है. पहले हर थानों को इस क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम यानी सीसीटीएनएस से जोड़ा गया था, लेकिन कुछ खामियों और थानों में सुविधाओं के अभाव में इसका ठीक ढंग से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था. अब इसका मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है. यही नहीं इसके संचालन के लिए हर विवेचक को टैबलेट दिए जाएंगे. जिसके जरिये विवेचनाएं, जीडी, चार्जशीट, केस डायरी सब कुछ इसी पर उपलब्ध हो जाएगा.
आकाश तोमर, एसपी, बाराबंकी