उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी पुलिस ने 60 लोगों को दिया नए साल का तोहफा, खिले चेहरे

By

Published : Jan 2, 2023, 9:50 PM IST

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक ने 60 पीड़ितों को नए साल का तोहफा दिया है. जानिए क्या है पूरा मामला

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मोबाइल स्वामियों को सौंपा उनका खोया मोबाइल

बाराबंकीःजिला कीपुलिस ने नए साल पर 60 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया. ये वो लोग थे जिनके मोबाइल खो गए थे. साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने आधुनिक तकनीकों के जरिये खोए हुए 60 मोबाइल को खोज निकाला और सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी मोबाइल मालिकों को उनके खोए हुए मोबाइल सौंप दिए.

जिला पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को उनके स्वामियों को खोजकर नए साल के तोहफे के रूप में दिया. इनमें कुछ मोबाइल ऐसे भी थे जो चोरी हो गए था. ज्यादातर मोबाइल मालिकों ने अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद भी छोड़ दी थी. सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनकी अमानत सौंप दी.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने लोगों को आगाह किया कि खोए हुए मोबाइल या दूसरे आइटम पाने वालों का दायित्व है कि उसे सम्बंधित क्षेत्र के थाने में जमा कर दें, ताकि पीड़ित को होने वाली परेशानी के साथ साथ पुलिस के समय को भी बचाया जा सके. ऐसा न करना अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. खोए हुए सामान को वापस करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनाले में मिला युवक का अधजला शव, शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details