बाराबंकीःयूपी की बाराबंकी पुलिस ने एक संगठित अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के आभूषण और दो बाइकें बरामद हुईं. पूछताछ में गिरोह ने जनपद में सात बड़ी चोरियों को अंजाम देने की बात भी कबूली है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्जनपदीय गिरोह
लगातार बढ़ रहीं चोरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने जिले में सक्रिय चोरों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम को लगाया था. उसी क्रम में टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस और सर्विलांस के आधार पर शनिवार को एक गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा. गिरोह का सरगना अहमद दर्जी है, जो जिले के टिकैतनगर थाने के कस्बे के नूरबाग मोहल्ले का रहने वाला है. अहमद बहुत ही शातिर किस्म का चोर है. इसके ऊपर रामसनेही घाट थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं.